खगड़िया (बिहार): बिहार में शराबबंदी के बीच नशा तस्करों द्वारा अपनाए जा रहे नए हथकंडों पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। खगड़िया जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मानसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप (Codeine Syrup) की खेप पकड़ी है, जिसका उपयोग नशे के विकल्प के तौर पर किया जाना था।क्या है पूरा मामला? मानसी थाना अध्यक्ष को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप उतारी जा रही है। सूचना में बताया गया कि एक सफेद रंग की पिकअप वैन से प्रतिबंधित कफ सिरप के कार्टन को एक चावल के गोदाम (राशन भंडारण) में शिफ्ट किया जा रहा है। यह गोदाम शांतनु कुमार नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 40 कार्टन बरामद किए। जब इन कार्टनों को खोला गया, तो पुलिस के होश उड़ गए। इनमें कुल 580 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप छिपाकर रखा गया था। तस्कर इसे चावल के बोरों की आड़ में छिपाकर खपाने की फिराक में थे।ड्राइवर गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक नगेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस खेप का मुख्य आपूर्तिकर्ता कौन था और इसे किन स्थानीय बाजारों में सप्लाई किया जाना था। गोदाम मालिक शांतनु कुमार की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।बिहार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।Khagaria Police Raid | Codeine Syrup Seizure Bihar | Mansi Police Station News | Illegal Drugs Seized in Khagaria | Bihar Police War on Drugs | Codeine Cough Syrup Ban | Nagendra Kumar Arrested