प्राप्त सूत्रों के अनुसार कल तक NDA के टिकटों के बंटवारे पर लगभग मुहर लगने वाली ख़बर पर अचानक पेंच फंसने की सूचना मिल रही है.नीतीश कुमार और चिराग़ पासवान का शीत युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराग पासवान को बी जे पी ने 22 विधानसभा सीटों के अलावे एक विधान परिषद की सीट और उनकी मां के लिए राज्यसभा की एक सीट के लिए राजी कर लिया है.इस बीच भाजपा को चिराग़ पासवान ने 22 सीटों में 13 ऐसे सीट के नाम का लिस्ट थमाया है,जहां से पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे और वहां से राजद के उम्मीदवार चुनाव जीते थे. सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान ने इन तेरह सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी बी जे पी को सौंप दिया है और उनका कहना है कि इससे इतर और कोई समझौता नहीं हो सकता.इस बीच नीतीश कुमार ने भी साफ़ कह दिया है कि उनकी पार्टी 102 सीट पर चुनाव हर हाल में लड़ेगी. बाकी के 141 सीटों में से भाजपा ख़ुद कितने सीट पर लड़ेगी और अन्य तीन दलों को कितनी सीट देगी, इसका फ़ैसला भाजपा ख़ुद ले.नीतीश कुमार ने ये भी स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी किसी भी हाल में वह 13 सीट अपने पास ही रखेगी जहां से उसके उम्मीदवार दूसरे नंबर पर थे.भले ही राजनीतिक मज़बूरी चिराग पासवान की आंतरिक पीड़ा को उजागर करने की छूट न देती हो, परंतु इतना तो तय है कि विगत पिछले विधानसभा चुनाव की कड़वाहट न तो चिराग पासवान भूल पाए हैं और न ही नीतीश कुमार.इन दोनों नेताओं की आपसी खींचतान और कड़वाहट ने बी जे पी को गंभीर चिंता में डाल दिया है.Source: Gobarsahi Times - GTNews18 Election Desk